पोखरी मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को किया जागरूक

0



पोखरी मेले में सिंगल  यूज प्लास्टिक के प्रति लोगों को किया जागरूक


राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी ‌हिमवत कवि चनद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के छठवें दिन मेला मंच  पर सिंगल  यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी संजय रावत के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों द्धारा लोगो को पापलेट  बांटकर जागरुक किया गया कि प्रर्यावरण की सुरक्षा और नगर की स्वचछता को लेकर जैविक और अजैविक कूड़े को खुले में न फेंके ,केवल नगर पंचायत की कूड़ा  गाडी को ही कूड़ा दे और कूड़ेदानों मे कूड़ा डाले  ,


वहीं टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार के छात्र छात्राओं ने भी प्रवनधक अजय जोशी और प्रधानाचार्य  गोपीबललभ सती के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध हेतू लोगों को जागरुक किया गया ,इस अवसर पर प्रवन्धक अजय जोशी ने लोगों से अपील की कि कूड़ा करकट खुले में न फेंके केवल नगर पंचायत की कूडा  गाड़ी में  ही कूड़ा डाले ,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत मयंक पंत ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल  ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा जितेंद्र सती     सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे । ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share