पोखरी गांव में पांडवों द्वारा अपने पिता पाडु के श्राद के बाद जल जात्रा निकाली गयी

0



पोखरी गांव में पांडवों द्वारा अपने पिता पाडु के श्राद के बाद  जल जात्रा निकाली गयी


राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी । विकास खण्ड के पोखरी गांव में आयोजित पांडव नृत्य लीला के 9 वे दिन  पांडवों द्वारा अपने पिता पाडु के श्राद के बाद  जल जात्रा निकाली गयी  ,बड़ी संख्या में  लोग इस जल जात्रा  को देखने  पहुंचेपहुंचे। 


आजकल, पोखरी गांव में ग्रामीणों के द्वारा  पांडव नृत्य लीला  का आयोजन किया जा रहा है, पांडव नृत्य   लीला देखने के लिये  धियाडियो और रिश्तेदारों का गांव में तांता लगा हुआ है ,यही नहीं नौकरी पेशा लोग भी बड़ी संख्या में गांव पहुंच रखें है तो आस  पास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में लीला देखने  पहुच रहे हैं ,


लोग लीला का आनन्द ले रहे हैं ,और पाडव देवताओं से मनौतियां भी  माग रहे हैं , पोखरी गांव में आजकल बडी चहल पहल देखने को मिल रही है ,आज पांडव नृत्य लीला के 9  वे दिन पांडवो द्धारा अपने पिता पांडु का श्राद किया गया तथा तत्पश्चात  वे  गांजे बाजे के साथ मयाडी गांव के प्राकृतिक पानी के धारे मे नहाने जाते हैं ,और वहां  वे वाणो के साथ नहाकर    पुशकेश्वर महादेव तक जल जात्रा निकालते हैं ।  इसके बाद पांडवों ने पुशकेशवर महादेव मे पूजा अर्चना कर इस जल से जलाभिषेक किया  पांडवों की इस जल जात्रा में , बड़ी संख्या में गांव की महिलाये , पुरुष और आस  पास  के लोग पहुंचे। 


इस अवसर पर ग्रामीण सन्तोष चौधरी ने लोगों का आहवान किया कि वे बड़ी संख्या में  पांडव नृत्य लीला को देखने के लिये पहुंचे और पांडव देवताओं का आर्शीवाद ग्रहण कर   पुण्य के भागीदार बनें , युधिष्ठिर विनोद पंत पर भीम खेमराज चौधरी , अर्जुन मोहन प्रसाद चौधरी , नकुल शिशुपाल नेगी , सहदेव सुभाष भट्ट ,द्रोपदी नागेन्द्र भट्ट पशवाओ पर अवतरित हुये  ।इस अवसर पर  पांडव नृत्य लीला कमेठी के अध्यक्ष मयंक वैष्णव नरेन्द्र प्रसाद चमोला अनंतराम भट्ट  महिधर पंत सन्तोष चौधरी  खेमराज चौधरी नरेंद्र चौधरी राघवानन्द डंगवाल सत्यप्रकाश पंत राजपाल चौधररी कान्ता भट्ट शम्भू प्रसाद भट्ट विकेनद्र पंत महेश भट्ट रमेश भट्ट हरेनद्र नेगी चनग्रमोहन पंत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाये पुरुष और आस पास के गांवों के लोग मौजूद थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page