परिवहन विभाग ने खनन कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन को किया सीज

0

 परिवहन विभाग ने खनन कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन को किया सीज

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

पौड़ी गढ़वाल

रिपोर्ट- भगवान सिंह पौड़ी

एंकर-पौड़ी मे परिवहन विभाग ने खनन कार्य में लगी दो ऐसी जेसीबी मशीन को सीज किया है जिनकी नम्बर प्लेट मे अंकित नम्बर एक ही है इस प्रकरण से परिवहन विभाग भी हैरानी में है कि आखिर दोनो जेसीबी मशीन का नम्बर आखिरकार एक जैसा कैसे अंकित हो सकता है। परिवहन विभाग अब इस गडबडी की जांच में जुट गया है कि आखिर ये गलती परिवहन विभाग से नम्बर प्लेट जारी करने में हुुई है या फिर फर्जी नम्बर लगाकर ही जेसीबी खनन कार्य में संचालित की जा रही थी। दोनो जेसीबी मशीन पर एक ही जैसा नम्बर UK12F1489 नम्बर अंकित है 

हैरत की बात ये भी है कि दोनो जेसीबी मशीन एक ही स्थान से परिवहन विभाग ने बरामद की हैं जो कि खनन कार्य मे लगी हुई थी जिससे सवाल ये भी उठ रहे है कि जेसीबी मालिक की अगर इस प्रकरण में कोई गडबडी नहीं थी तो उसने इसकी शिकायत आखिर क्यो परिवहन विभाग से क्यों नहीं की और मामले में चुपी अब तक क्यो सादी रही है। वहीं गडबडी होने के प्रकरण पर परिवहन विभाग के आरटीओ राजीव मेहरा का कहना है कि वे इस प्रकरण की जांच करवा रहे हैं वहीं जांच पूरी होने तक जेसीबी को जब्त किया गया है अगर नम्बर प्लेट ही फर्जी पाई गयी तो जेसीबी मालिक के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

बाईट1-राजीव मेहरा, आरटीओ परिवहन विभाग पौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page