पंच केदार ट्रक लोडर वेलफेयर एशोसियेसन की नई कार्यकारणी का गठन, जितेन्द्र बिष्ट बने अध्यक्ष
पंच केदार ट्रक लोडर वेलफेयर एशोसियेसन की नई कार्यकारणी का गठन, जितेन्द्र बिष्ट बने अध्यक्ष
-राजेश नेगी/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। पंच केदार ट्रक लोडर वेलफेयर एशोसियेसन की नई कार्यकारणी का गठन हो गया जिसमें सर्व सम्मति से जितेन्द्र बिष्ट को अध्यक्ष चुना गया। जबकि सचिव आशीष राणा व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान बनाये गए।
रूद्रप्रयाग तिलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौालापानी स्थिति गंगेव होटल कार्यालय में रविवार को पंच केदार ट्रक लोडर वेलफेयर एशोसियेसन की बैठक संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से नई कार्यकारणी का प्रस्ताव पारित हुआ। इसी क्रम में अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रस्तावक जगदीश सिंह भण्डारी, अनुमोदक सतीश सजवाण, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान, प्रस्तावक प्रदीप पुष्पवाण, अनुमोदक विपिन चौहान, संयोजक पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर सिंह गुसाई, सह संयोजक जसराम काला को बनाया गया। वहीं सर्व सम्मति से यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि कोई भी वाहन स्वामी यूनियन द्वारा निर्धारित दर से कम दर पर ढुलान करता हुआ पाया गया तो यूनियन के नियमों के उलंघन करने पर उस पर पांच हजार का अर्थदण्ड किया जायेगा।
इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी ने कहा कि हम हमेशा ट्रक लोडर चालकों एवं स्वामियों के हितों के लिए कार्य करेंगे।