नगर पचायत ऊखीमठ मे होगा रामलीला का आयोजन, तैयारियां शुरू
नगर पचायत ऊखीमठ मे होगा रामलीला का आयोजन, तैयारियां शुरू
उखीमठ। रविवार को नगर पचायत ऊखीमठ मे रामलीला कमेठी की बैठक नगर पचायत अध्यक्ष व रामलीला कमेठी के अध्यक्ष विजय राणा के अध्यक्षता मे आहूत की गईं जिसमे रामलीला के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया और यह निर्णय सर्व समिति से लिया गया कि नगर पचायत ऊखीमठ एक बार फिर से रामलीला का आयोजन किया जायेगा।
वही यह निर्णय लिया गया कि 11 अक्टूबर से नगर पचायत ऊखीमठ रामलीला का रियसल किया जायेगा जो 20 या 22 दिन तक चलेगा और उसके बाद रामलीला का आयोजन किया जायेगा वही रामलीला कमेठी मे भी इस बार फेरबदल की गईं जिसमे रामलीला कमेठी द्वारा नई रामलीला समिति का गठन किया गया और सबसे पहले रामलीला समिति के अध्यक्ष पद पर नगर पचायत अध्यक्ष विजय राणा व संरक्षक पद पर उप जिलाधिकारी व ब्यापार संघ अध्यक्ष राजीब भट्ट, मीडिया प्रभारी विनोद नौटियाल लक्ष्मण सिंह नेगी भगवती सेव हरीश चंद्र, वह निर्देशक कमेटी में भगवती प्रसाद मैठाणी, नवीन सेव नवीन मैठाणी के साथ समस्त कमेटियों का गठन कर समस्त पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी वहीं मंच संचालन पर शिव सिंह पवार भूपेंद्र राणा प्रकाश रावत राजेंद्र नेगी को जिम्मेदारी दी गई इस मौके पर रामलीला कमेठी के सभी सक्रिय सदस्य व जनप्रतिनिधि रामलीला बैठक मौजूद थे