दो माह की विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत, पति पर हत्या का आरोप
दो माह की विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत, पति पर हत्या का आरोप
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के नारायनकोटी में 24 वर्षीय सपना देवी की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत हो गयी, नवविवाहिता की इसी वर्ष बीते 13-14 अप्रैल को विवाह हुआ था, आज सुबह विवाहिता का शव ससुराल के कमरे में झूलता हुआ मिला, पूरे मामले में मायके पक्ष ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका सपना एक गरीब परिवार से है, सपना का मायका सिंगोली गुप्तकाशी में है, सपना का विवाह अनिल लाल पुत्र किशन लाल, ग्राम नारायनकोटी के साथ इस वर्ष 13-14 अप्रैल को हुआ था, बेटी के शादी होने के बाद सपना के माता पिता बेहद खुश थे, उन्हें नही मालूम था कि उनपर जल्द ही पहाड़ टूटने वाला है, शादी के मात्र दो महीनों के अंदर ही सपना देवी की संदिग्ध मौत को मायका पक्ष सन्न है, वहीं सपना की संदिग्ध मौत पर कई सवाल भी उठने लगे हैं।
वहीं सपना के मायके पक्ष ने सपना के पति पर सपना का गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि कल ही उनकी अपनी बेटी से बात हुई थी, वो बहुत ही हिम्मती थी आत्महत्या जैसा कसम नही उठा सकती, उसके पति ने ही कुछ साजिश रची है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।