तीस सालों से अधिक समय सेना में देने के बाद कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत पहुंचे अपने पैतृक गांव कुण्डबगड़
तीस सालों से अधिक समय सेना में देने के बाद कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत पहुंचे अपने पैतृक गांव कुण्डबगड़
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
थराली/नवीन चंदोला।
30 सालों से अधिक सेवा देने के बाद कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत ग्राम कुण्डबगड़, पोस्ट ऑफिस कुरुड़, विकासखंड नंदा नगर घाट
सेवानिवृत्त होने के बाद जब पहली बार अपने गांव में पहुंचे तो गांव वालों ने व TA Army वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया,
उनके साथ उनकी धर्मपत्नी पवित्रा देवी उनकी पुत्री मनीषा रावत उनके भाई राजेंद्र सिंह रावत, शीला देवी, आशा देवी क्षेत्र पंचायत कुंडबगड़ भागवत सिंह रावत, महिपाल सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, सुजान सिंह, विक्रम सिंह आदि गांव के तमाम लोग मौजूद थे।
सेवानिवृत्त होने पर कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा 30 सालों से देश की सेवा मैंने सेना में भर्ती होकर की, मेरे जीवन के ये नौकरी के 30 सालों में मैंने बहुत से उतार-चढ़ाव देंखे, काफी कुछ सीखने को मिला, आगे जीवन में भी बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा, लेकिन जीवन के ये 30 साल मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा