डॉक्टर शिवानंद नौटियाल की पुण्य तिथि पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
डॉक्टर शिवानंद नौटियाल की पुण्य तिथि पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
डॉ शिवानंद नौटियाल की पुण्य स्मृति मे याद करते हुए महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ शिवानंद नौटियाल जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर श्रध्दा सुमन अर्पित किए। महाविद्यालय के छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ शिवानंद नौटियाल जी द्वारा शासकीय सेवा के बाद निरंतर 22 वर्षो तक विधायक के 1969 से 1991 तक सदस्य (उत्तरप्रदेश)के रूप मे पौड़ी एंव कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर उच्च शिक्षा मंत्री एंव पर्वतीय विकास मन्त्री के रूप मे अभूतपूर्व विकास के कार्य किये।
डॉ आर सी भट्ट ने डॉ शिवानंद नौटियाल जी द्वारा किये गये शोध कार्य एंव उनके द्वारा लिखित पुस्तको
गढ़वाली एंव कुमाऊँनी विषयो के बारे मे बारे मे जानकारी दी। डॉ वी आर अंन्थवाल ने डॉ नौटियाल द्वारा गढवाली लोक गीत ,लोकनृत्यो के विषय के बारे मे जानकारी दी। महाविद्यालय मे हुए कार्यक्रम मे डॉ आर सी भट्ट, डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव डॉ चन्द्रावती डॉ इन्द्रेश पाण्डेय , डॉ हरीश चन्द्र रतूडी, डॉ राधा रावत, डाॅ कविता पाठक, एस एल मुनियाल, जे एस रावत, गबर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आर के पुरोहित, सहित महाविद्यालय के छात्र एंव छात्राये कार्यक्रम मे उपस्थित थे।