गुलदार ने फिर गाय को मारा

गुप्तकाशी। नगर क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती सक्रियता से स्थानीय लोगों में डर बना है। नगर पंचायत के सरस्वती विहार केदारपुरम विश्वनाथ वार्ड में एक सप्ताह में गुलदार ने एक और गाय को मार डाला है। स्थानीय निवासी प्रदीप सेमवाल, दीपक सती ने कहा कि कुछ समय से बाजार में लावारिस घूमने वाले मवेशी रात को घरों के आसपास व खेतों में आ रहे हैं और गुलदार उन्हें शिकार बना रहे हैं। वहीं सुबह और शाम को बच्चे ट्यूशन के लिए आते-जाते हैं इससे अभिभावकों में भी डर है। ग्रामीणों ने वनविभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की। वहीं वन क्षेत्राधिकारी हरिशंकर रावत ने कहा कि उक्त क्षेत्र के आस-पास रात में गश्त के लिए टीम भेज दी गई है।

Share