ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले असिस्टेंट कमांडेंट आलोक सम्मानित
नौगांव ( उत्तरकाशी)। डामटा में चल रहे चार दिवसीय राज्यस्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में होली लाइफ पब्लिक स्कूल डामटा प्रथम रहा। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले डामटा से लगे भौंती गांव के बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट आलोक नेगी को सम्मानित किया गया।
डामटा में आयोजित राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, विधायक दुर्गेश्वर लाल और दर्जाधारी जगत सिंह चौहान ने किया। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मेले के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले बीएसएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट आलोक नेगी को सम्मानित किया।

