आरसेटी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई स्वरोजगार तथा बैंकिंग की जानकारी

0

 

आरसेटी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई स्वरोजगार तथा बैंकिंग की जानकारी 

-वीरेंद्र बर्त्वाल “वीरेन

रूद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के ब्लाॅक ऊखीमठ के दुरस्त गांवों में जाकर ग्रामीणों को  स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को संस्थान के निदेशक के0एस0रावत व संस्थान के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बत्र्वाल उखीमठ ब्लाॅक के ग्राम सारी, दिलमी में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से  गावों में राष्ट्रीय आजिविका मिशन के तहत बनें  स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया। 


संस्थान के निदेशक के0एस0रावत ने बताया कि ऊखीमठ ब्लाॅक में स्वरोजगार की अथा संभावनायें हैं कहा कि प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में केदारनाथ ,आंेकारेश्वर, चोपता, तुंगनाथ, दुग्गलविटा, देवरियाताल आदि मंदिर एवं पर्यटक स्थलों पर लाखों की संख्या में यात्री आते हैं। लेकिन उसका फायदा कुछ लोग उठा पाते हैं। उन्होनें कहा कि महिलाओं को भी स्थानीय स्वरोजगार के जरिये आगे बढ़नें की जरूरत है। जिसके लिए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलायें आरसेटी से अपनी मनपसंद गतिविधि में प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ सकती हैं। 


प्रशिक्षण जैसे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, रिंगाल प्रोडेक्ट, बैग निर्माण , कस्टम ज्वैल्री,डेयरी, मशरूम उत्पादन, जूट प्रोडक्ट निर्माण कार्य धुप अगरबत्ती, निर्माण, साफ्ट टावइ मंेकिंग,अचार पापड फूड प्रोसेसिंग, उद्यानीकरण, फल,फूलों की खेती, मेडिसन प्लाॅन्ट, सब्जी उत्पादन , मौन पालन, सिलाई, ब्यूटीपाॅलर, आदि में निशुल्कः प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। 


इसके साथ ही उन्होनें वित्तीय साक्षरता बैकिंग की अत्याधुनिक तरीकों के बारे में अवगत कराया गया।  साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वरोजगारपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एन0आर0एल0एम0 ऊखीमठ के बी0एम0एम0 मनोज कोठारी  आरसेटी संस्थान के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बत्वार्ल ने भी स्वरोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षणों तथा उनकी संभावनाओं पर ग्रामीणों को  जागरूक किया।  शिविर में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सारी मनोरमा देवी, जसबीर सिंह नंेगी, एनआरएलएम0 ऊखीमठ से शंाति प्रकाश,धुमा देवी प्रदीप सिंह  सहित भारी संख्या में महिला समूह के सदस्य एव पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page