आठ फुट लंबा शिमला मिर्च का पेड़, दो फुट लंबा बैगन उगाया

बागेश्वर। खेतीबाड़ी में रोजगार खोजने वाले दाड़िमठोक गांव के कैलाश मोहन तिवाड़ी शिमला मिर्च और बैंगन के दम पर रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं। उन्होंने पॉलीहाउस में आठ फुट लंबे शिमला मिर्च के पेड़ के साथ दो फुट के बैंगन भी उगाए हैं।

उद्यान विभाग उनकी इस उपलब्धि को गिनीज बुक और लिम्का बुक रिकॉर्ड में शामिल कराने की संभावनाएं तलाशने में जुट गया है। जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर बसे दाड़िमठोक गांव में कैलाश ने साल 1998 में व्यावसायिक रूप से खेती की शुरूआत की थी। वह खेत और पॉलीहाउस में गडेरी, मूली, अदरक, धनिया, बड़ी इलायची, मिर्च, लहसुन, ककड़ी, लौकी, कद्दू, गेठी, हल्दी, गेहूं, कीवी आदि का उत्पादन कर उसे बाजार में बेचते हैं।

इस साल उन्होंने आठ क्विंटल गडेरी और तीन क्विंटल मूली का उत्पादन कर बाहरी जिलों के बाजारों में भेजा। उन्होंने बताया कि खेतीबाड़ी से वह सालाना पांच से छह लाख रुपये की आमदनी करते हैं।

Share